रामनगर (कर्नाटक): बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर के भाजपा विधायक मुनिरत्ना को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बीबीएमपी ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने और जातिगत गाली देने के मामले में सशर्त जमानत पर जेल से रिहा किया गया था. पुलिस ने बताया कि एक महिला से बलात्कार के मामले में रामनगर की कग्गलीपुर पुलिस ने उन्हें शुक्रवार सुबह परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल के पास से गिरफ्तार किया.
इस संबंध में 40 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि विधायक मुनिरत्ना ने 2020 से 2022 की अवधि के दौरान उसके साथ बलात्कार किया और ब्लैकमेल किया. इस शिकायत के आधार पर रामनगर जिले के कग्गलीपुरा थाने में मुनिरत्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि घटना कग्गलीपुरा थाने के अंतर्गत हुई. शिकायत में महिला ने कहा कि मुनिरत्ना ने मुझे गोदाम में बुलाकर मेरे साथ रेप किया. साथ ही वीडियो बनाने के बाद उसने कई बार मेरा यौन शोषण किया.
इस बारे में रामनगर के एसपी कार्तिक रेड्डी ने बताया कि मामले के संबंध में महिला को मौके पर ले जाया गया और जांच की गई.बता दें कि जातिगत दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तार भाजपा विधायक मुनिरत्ना को गुरुवार को जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने सशर्त जमानत दे दी थी. विशेष जन अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने मामले में जमानत आदेश गुरुवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया. शुक्रवार सुबह उन्हें परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक मुनिरत्ना और 6 अन्य पर रेप, यौन उत्पीड़न और धमकी का मामला दर्ज