दमोह। जिले के हटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मडियादो ग्राम में शिवलिंग को देर रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दी, मंदिर के पास ही शराब की बोतल और एक पीतल का चूड़ा(हाथ में पहनने वाली वस्तु) भी पड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह लोग पिंडी पर जल चढ़ाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने वहां पर देखा की पिंडी खंडित अवस्था में रखी हुई है. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और लोगों ने पिंडी खंडित करने वालो पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला धार्मिक होने के कारण शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पहले भी हो चुकी है इसी वारदातः जिले में यह पहली घटना नहीं है, जहां पर मंदिरों की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की गई हो. कुछ समय पूर्व ही दमोह के बिलवारी मोहल्ला में भी शिवलिंग खंडित किए जाने के बाद लोगों ने शहर बंद का आह्वान करते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की की थी. इसके पहले भी मडियादो के एक मंदिर में लोगों ने मूर्ति को खंडित कर दिया था.
लोगों में दिखा काफी आक्रोशः इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि "अगर पहले ही पुलिस कार्रवाई करती तो यह घटनाक्रम सामने नहीं आता." इसके अलावा नाराज ग्रामीण पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं पहले हुई ऐसी घटनाओं में आरोपियों की गिरफ्तारी तक के समय में जिला प्रशासन को हिंदू संगठनों का विरोध झेलना पड़ा था.
Must Read:- मूर्ति खंडित से जुड़ी खबरें... |
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगीः इस मामले में थाना प्रभारी बृजेश पांडे का कहना है कि "बालिका छात्रावास के पास बने शिवलिंग को कुछ अज्ञात तत्वों ने खंडित कर दिया है, वहां से शराब की खाली बोतल और एक पीतल का चूड़ा पाया गया है. कुछ लोगों पर संदेह है, लेकिन अभी उनके नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी."