दमोह। जिले के बम्होरी गांव में शुक्रवार को खेलते समय बच्चों ने रतनजोत के बीज को खा लिया, जिससे कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ बच्चे बेहोश होने लगे, तो किसी को उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे. यह देखकर परिवार के लोग घबरा गए और डायल 108 की मदद से बच्चों को उपचार के लिए नोहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
अचानक बिगड़ी बच्चों की तबीयत: बच्चों के परिजनों ने बताया कि, बच्चे स्कूल के पास खेल रहे थे. खेलते समय रतनजोत के बीज खा गये थे. घर पर आने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां सभी का इलाज जारी है.
रतनजोत से मिलती-जुलती ये खबरें जरुर पढे़ं... |
डॉक्टर्स कर रहे मॉनिटरिंग: डॉक्टर्स का कहना है कि, बच्चों को समय रहते अस्पताल लाए जाने के कारण उनका सही तरीके से उपचार संभव हो सका है. बच्चों ने अधिक मात्रा में बीज खा लिए थे जिसका असर तेजी से हुआ था. यदि इन्हें समय पर उपचार नहीं मिलता तो, अनहोनी हो सकती थी. फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं. उन्हें मॉनिटरिंग के लिए अस्पताल में रखा गया है. स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी.