दमोह। जिले के विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बजने के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार बढ़ा दिया है. दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए राहुल सिंह लोधी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद ही यहां उपचुनाव होना तय हो गया था. इस उपचुनाव को लेकर 25 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दमोह का दौरा करने वाले हैं. और वह यहां एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ की सभा के लिए 7 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जिसमें खरगोन विधायक रवि जोशी, देवरी विधायक हर्ष यादव, बरगी विधायक संजय यादव, जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक प्रताप लोधी, कटंगी से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, बीना की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर शामिल हैं. वहीं, रविवार को सभी पर्यवेक्षक उपचुनाव को लेकर दमोह पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक कर सभा की तैयारियों का जायजा लिया है. खरगोन विधायक श्री जोशी ने बताया कि सभी पर्यवेक्षक और कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी सभा होने तक दमोह में ही रुकेंगे.
- कांग्रेस से अजय टंडन हो सकते हैं प्रत्याशी
दमोह विधानसभा सीट के लिए होने वाले इस उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकांश नेताओं ने जिला अध्यक्ष अजय टंडन के नाम पर सहमति दे दी है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रविवार दोपहर तक कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
उपचुनाव से पहले घमासामनः कांग्रेस के बागी और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच छिड़ी लड़ाई
- युवा कांग्रेस की बैठक
जिले में उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और महासचिव अभय दामोदर तिवारी ने रविवार को दमोह पहुंचकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में भूरिया ने कहा कि दमोह विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार कर रही है, बेरोजगारी-महंगाई और केंद्र-राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर युवा अब कांग्रेस में जुड़ रहे हैं.