दमोह। बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए, अपनी मांगों को मनवाने तक बस बंद रखने की बात कही है. दरअसल बस ऑपरेटर बीते कुछ दिनों से अपनी मांगे पूरी होने के बाद ही बसों का संचालन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन शासन द्वारा कोई गाइडलाइन नहीं बनाए जाने के कारण अब ये लोग आंदोलन की राह पर आ गए हैं.
साथ ही बीमा अवधि को बढ़ाया जाए. वहीं सीट के हिसाब से पूरी बस भरने की अनुमति प्रदान की जाए. तब जाकर वो बसों का संचालन करेंगे. आधी सवारियों के साथ बसों का संचालन करने में वो बस नहीं चला सकेंगे. वहीं आरटीओ का कहना था कि बस यूनियन की जो मांगे आई हैं, वो मुख्यमंत्री तक भेजी जाएंगी. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों तक मांगों को भेज कर समाधान पाने की कोशिश की जाएगी.
बस ऑपरेटर संघ के द्वारा अगर आगामी दिनों में भी इसी तरह से बसों का संचालन रोक कर परिवहन प्रभावित किया जाता है, तो जनता का और परेशान होना तो तय ही है.