दमोह। जिले में साइबर ठगों ने बीएसएनएल (BSNL) अधिकारी बनकर एक पावर ग्रिड अधिकारी के खाते से 2 लाख 32 हजार रुपए उड़ाए हैं. साइबर ठगों ने अधिकारी को ऑनलाइन सिम वैरिफिकेशन के काम पर अपने जाल में फंसाया है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस और बैंक अधिकारियों से मामले की शिकायत की है.
- ऐसे हुई ठगी
ठगी की इस वारदात को लेकर इलैक्ट्रिक व्यापारी नवीन गुप्ता ने बताया कि उसके पिता आरपी गुप्ता बड़वानी में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में पदस्थ हैं. उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दमोह में है. बीती शाम उनके पिता के पास अनजान नंबर से फोन आया जिसमें ठगों ने खुद को बीएसएनएल दमोह का अधिकारी बताते हुए सिम वैरिफिकेशन करने के लिए कहा. ठगों ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया तो ठगों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए. जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके खाते से राशि निकाल ली गई है तो उन्होंने बची राशि को अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर कर दिया.
शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल
ठगी के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के कहा कि पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. जिसमें साइबर ठगों ने लोगों के खातों से राशि निकाली है, लेकिन पुलिस ने कई मामलों में पीड़ित पक्ष को राशि वापस दिलवाई है. इस मामले में शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है.