दमोह। कोरोना वायरस संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, इस बीमारी से कई मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर भी लौटे हैं. इसी कड़ी में दमोह के पहले कोरोना मरीज को इलाज के बाद 25 मई की शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मरीज की सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब इसे पूरी तरह स्वस्थ मानकर डिस्चार्ज किया गया है, जबकि उसे घर पर क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है.
जिले का पहला कोरोना मरीज सर्रा गांव में मिला था, जो बाहर से मजदूरी कर अपने गांव लौटा था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान एक युवक ने वीडियो वायरल कर अस्पताल प्रबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया था, डॉक्टरों ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार उसका इलाज किया और ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. युवक को डिस्चार्ज किए जाने के दौरान कलेक्टर तरुण राठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तुलसी ठाकुर, सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी सहित पूरी टीम ने ताली बजाकर स्वागत किया. वहीं ठीक हुए मरीज ने भी पूरे महकमे का धन्यवाद किया.
कलेक्टर ने कहा कि लोग एहतियात बरतें, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके. जिला अस्पताल से पहले कोरोना मरीज के ठीक होने के बाद ये कहा जा सकता है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज संभव है. ऐसे में आगामी दिनों में अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा और इस बीमारी से लड़ने का हौसला मिलेगा.