दमोह। जिले के पुरातत्व संग्रहालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुरातत्व प्रतिमाओं के साथ छतरी की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके साथ ही मौजूद पुरातात्विक महत्व की प्रतिमाओं के विषय में जानकारी ली.
बता दें कि पुरातत्व विभाग की ओर से अब प्रदेशभर की छतरी के चित्र भी यहां पर लगाए गए हैं. जिससे यहां आने वाले पुरातत्व प्रेमियों को अब प्रदेशभर में मौजूद छतरी के विषय में जानकारी मिल पाएगी. कलेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि दमोह पुरातात्विक धरोहरों के लिए जाना जाता है और यह पुरातात्विक संग्रहालय इसका जीता-जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पुरातत्व संग्रहालय की विस्तार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमेशा प्रयास किए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले लोगों को और भी सुविधाएं मिल सकें और पुरातात्विक धरोहरों की जानकारी भी मिल सके.
खास बात ये है कि इस पुरातात्विक संग्रहालय में भगवान राम की विशेष प्रतिमा स्थापित है. ये प्रतिमा इतिहासकारों की नजर में बहुत ही बहुमूल्य हैं. वहीं भगवान विष्णु के एक रूप की प्रतिमा भी इस संग्रहालय में स्थित है, जो पूरे देश में बहुत ही कम स्थानों पर मिलती है. ऐसे में दमोह का पुरातन संग्रहालय कई मायनों में खास माना जाता है. वहीं अब यहां पर आने वाले लोगों को प्रदेशभर के अन्य पुरातात्विक महत्त्व के स्थानों की जानकारी चित्रों के माध्यम से भी मिल सकेगी.