ETV Bharat / state

कुंडलपुर महोत्सव को लेकर सीएम ने प्रशासन से की बात, कहा- श्रद्धालुओं का विनम्र व्यवहार से सत्कार करें

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:39 PM IST

16 फरवरी से आयोजित होने वाले कुंडलपुर महोत्सव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने की अपील की है.

kundalpur festival
कुंडलपुर महोत्सव

दमोह। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महोत्सव में आ रहे श्रद्धालुओं के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी विनम्र, आदर के साथ व्यवहार करें. आयोजन सुव्यवस्थित हो, समिति भी इस दायित्व को संभाले, सुरक्षा एवं अनुशासन से ही कार्यक्रम की गरिमा रहेगी. (damoh kundalpur mahotsav)

पंचकल्याण महोत्सव को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कुण्डलपुर पंचकल्याण महोत्सव बिना किसी परेशानी के सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. मंत्रीगण सहित जनप्रतिनिधि भी रुचि लेकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. सब मिल-जुलकर आयोजन को सपंन्न करेंगे. वहीं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विदिशा से वर्चुअली जुड़े. (cm shivraj video conference)

वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े मंत्री प्रहलाद पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कल समिति एवं प्रशासन के साथ बैठक ली थी. उन्होंने अनिवार्य आवश्यक व्यवस्थाओं में चलित मोबाइल टॉयलेट की अधिक से अधिक उपलब्‍धता, स्‍वच्‍छता की दृष्टि से परिसर में कचरा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था जैसे ब्‍लैक डार्क स्पाट आदि व्यवस्‍थाओं पर अपनी बात रखी और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. (minister prahlad patel on kundalpur mahotsav)

16 से 23 फरवरी तक चलेगा महोत्सव
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा तथा दमोह एनआईसी में पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने भी अपनी बात रखी. कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कुंडलपुर महोत्सव 16 फरवरी से 23 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया है. इसमें बाहर से भी बहुत सारे लोगों के आने की संभावना है.

कास्ट पर पॉलिटिक्स फास्ट! रविदास जयंती पर कमलनाथ का मेगा शो, 16% दलितों को रिझाने में जुटी दोनों पार्टियां, बीजेपी के भी कई कार्यक्रम

इसके लिए ट्रैफिक, लॉ-एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दमोह जिले की बॉर्डर से लेकर कुंडलपुर तक जितनी भी सड़क हैं, उनको चेक कर लें. यदि कहीं पर मेंटेनेंस की जरूरत हो या कहीं पर सांकेतिक बोर्ड लगाने की जरूरत हो तो उसे समय पर पूरा कर लिया जाए.

दमोह। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महोत्सव में आ रहे श्रद्धालुओं के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी विनम्र, आदर के साथ व्यवहार करें. आयोजन सुव्यवस्थित हो, समिति भी इस दायित्व को संभाले, सुरक्षा एवं अनुशासन से ही कार्यक्रम की गरिमा रहेगी. (damoh kundalpur mahotsav)

पंचकल्याण महोत्सव को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कुण्डलपुर पंचकल्याण महोत्सव बिना किसी परेशानी के सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. मंत्रीगण सहित जनप्रतिनिधि भी रुचि लेकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. सब मिल-जुलकर आयोजन को सपंन्न करेंगे. वहीं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विदिशा से वर्चुअली जुड़े. (cm shivraj video conference)

वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े मंत्री प्रहलाद पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कल समिति एवं प्रशासन के साथ बैठक ली थी. उन्होंने अनिवार्य आवश्यक व्यवस्थाओं में चलित मोबाइल टॉयलेट की अधिक से अधिक उपलब्‍धता, स्‍वच्‍छता की दृष्टि से परिसर में कचरा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था जैसे ब्‍लैक डार्क स्पाट आदि व्यवस्‍थाओं पर अपनी बात रखी और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. (minister prahlad patel on kundalpur mahotsav)

16 से 23 फरवरी तक चलेगा महोत्सव
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा तथा दमोह एनआईसी में पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने भी अपनी बात रखी. कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कुंडलपुर महोत्सव 16 फरवरी से 23 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया है. इसमें बाहर से भी बहुत सारे लोगों के आने की संभावना है.

कास्ट पर पॉलिटिक्स फास्ट! रविदास जयंती पर कमलनाथ का मेगा शो, 16% दलितों को रिझाने में जुटी दोनों पार्टियां, बीजेपी के भी कई कार्यक्रम

इसके लिए ट्रैफिक, लॉ-एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दमोह जिले की बॉर्डर से लेकर कुंडलपुर तक जितनी भी सड़क हैं, उनको चेक कर लें. यदि कहीं पर मेंटेनेंस की जरूरत हो या कहीं पर सांकेतिक बोर्ड लगाने की जरूरत हो तो उसे समय पर पूरा कर लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.