ETV Bharat / state

दमोह: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:46 PM IST

दमोह जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका लाइव उद्धबोधन किसानों ने सुना.

Chief minister kisan kalyan yojna started
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ

दमोह। जनपद पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें लाइव वीडियो प्रसारण द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से बातचीत की. इस दौरान सभी किसानों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य कैबिनेट मंत्री के उद्धबोधन को सुना.

सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, रविशंकर वाजपेयी की उपस्थिति में सम्पन हुआ. कार्य्रकम में सभी हितग्राही किसानों को योजना के लाभ सबन्धी प्रमाण पत्र वितरित किये गए.

तहसीलदार अरविंद यादव ने कहा कि इससे पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से साल में 6 हजार रुपये मिलते ही थे. साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब साल में चार हजार रुपये और दिए जाएंगे. इस योजना में सालभर में दो बार किसानों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

जनपद सीईओ अवधेश सिंह ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान और उसका परिवार लगातार खेती के कार्य में जुटा रहता है. उनके कार्य का कोई समय नहीं होता है. ऐसे किसानों को योजना का बराबर लाभ मिलेगा. सभी किसानों को अब दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने में पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव सहित अधीनस्थ कर्मचारी अमले ने प्रशंसनीय कार्य किया है.

सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि को मिलाकर किसानों को सालभर में अब दस हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना का लाभ हर छोटे-बड़े किसान को एक समान मिलेगा. इस कार्यक्रम में सरपंच प्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, संजय जैन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.

दमोह। जनपद पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें लाइव वीडियो प्रसारण द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से बातचीत की. इस दौरान सभी किसानों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य कैबिनेट मंत्री के उद्धबोधन को सुना.

सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, रविशंकर वाजपेयी की उपस्थिति में सम्पन हुआ. कार्य्रकम में सभी हितग्राही किसानों को योजना के लाभ सबन्धी प्रमाण पत्र वितरित किये गए.

तहसीलदार अरविंद यादव ने कहा कि इससे पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से साल में 6 हजार रुपये मिलते ही थे. साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब साल में चार हजार रुपये और दिए जाएंगे. इस योजना में सालभर में दो बार किसानों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

जनपद सीईओ अवधेश सिंह ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान और उसका परिवार लगातार खेती के कार्य में जुटा रहता है. उनके कार्य का कोई समय नहीं होता है. ऐसे किसानों को योजना का बराबर लाभ मिलेगा. सभी किसानों को अब दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने में पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव सहित अधीनस्थ कर्मचारी अमले ने प्रशंसनीय कार्य किया है.

सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि को मिलाकर किसानों को सालभर में अब दस हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना का लाभ हर छोटे-बड़े किसान को एक समान मिलेगा. इस कार्यक्रम में सरपंच प्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, संजय जैन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.