दमोह। लम्बे समय से लोगों को करोड़पति बनाने के सपने दिखाने वाली एक चिटफंड कंपनी का खुलासा हुआ है. जिसने दमोह सहित प्रदेश में करोड़ों रूपये की ठगी को अंजाम दिया है. लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई का करोड़ों रुपया इन ठगों के हाथों में सौंप दिया और ये लोग पैसा लेकर फरार हो गए. पुलिस ने रीवा से इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फ्यूचर मेकर नाम की कंपनी हिसार के एक शख्स ने बनाई थी. जिसकी ब्रांच दमोह सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में खोली और लोगों को करोड़पति बनाने के सपने दिखाकर उनसे पैसे जमा कराती थी. कई महीनों तक लोगों से पैसे जमा कराने के बाद ये कंपनी और इसके कर्मचारी अचानक गायब हो गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस से शिकायत की और जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कंपनी ने पहली बार ऐसे कारनामे को अंजाम नहीं दिया है, बल्कि दूसरे प्रदेशों में पहले ही इस पर मामले दर्ज हो चुके हैं.