दमोह। हटा नगर पालिका के गौरीशंकर वार्ड में लाखों रूपये से बनाई गई सीसी रोड कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो गई. घटिया क्वालिटी की बनाई गई सीसी सड़क से गिट्टी निकल आई है और कई जगह तो दरारें आ गई हैं. सड़क के समीप ही पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली भी जगह- जगह से फूट गई है. सीसी रोड का वाटर लेवल भी नहीं मिलाया गया है. जिससे बारिश का पानी रोड के ऊपर ही जमा हो जाता है.
इन निर्माण कार्यों को कराने वाले ठेकेदार अपने राजनीतिक रसूख से अधिकारियों से सांठगांठ कर घटिया निर्माण करा रहे हैं और सरकारी राशि की लीपापोती कर गमन किया जा रहा है.
घटिया कार्य का जिम्मेदार कौन?
नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जिम्मा जिन तकनीकी अधिकारियों को दिया गया है, वे अधिकारी स्वयं ही इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. अधिकारी तथाकथित ठेकेदारों से सांठगांठ कर मोटी कमीशन के चक्कर में उनके द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की ओके रिपोर्ट दे देते हैं और रिपोर्ट के बाद घटिया निर्माण कार्यों का भुगतान तथाकथित ठेकेदारों को हो जाता है.
गौरीशंकर वार्ड वासियों का कहना है कि ठेकेदार राजेंद्र वर्मा द्वारा मनमाफिक नाली और सड़क का निर्माण किया गया है. जिसकी वजह से बारिश में आने जाने में तकलीफ होती है. नालिया इतने घटिया स्तर की है कि उसमें पानी की निकासी ही नहीं होती है. ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क बहुत ही घटिया किस्म की है बनते ही सड़क से गिट्टी निकल आई है.
जब इस संबंध में हटा एसडीएम राकेश मरकाम से बात की तो उनका कहना है कि निर्माण कार्यों में लापरवाही न बरती जाए, ऐसे निर्देश हटा नगर पालिका के सीएमओ को दिए जाएंगे. लापरवाही बरतने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.