दमोह। कमलनाथ सरकार के माफिया, अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद बसपा नेता के अतिक्रमण को धराशायी कर दिया. शासकीय नाले एवं चरनोई की भूमि पर बनाए गए स्कूल पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया.
जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए लाडन बाग इलाके में अवैध रूप से नाले पर अतिक्रमण करते हुए स्कूल भवन का निर्माण किया गया. इसके साथ ही अन्य शासकीय जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया था. जिसकी जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने पहले तो बसपा नेता सीटू छाबड़ा को एक हफ्ते का समय दिया गया था, बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को धराशाई कर दिया.
भू- माफिया पर सरकार के निर्देश के बाद कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बसपा नेता के निजी स्कूल पर की गई इस कार्रवाई के बाद जहां हड़कंप मच गया. वहीं अन्य भू-माफिया भी अब सकते में है. कार्रवाई करने वाली तहसीलदार बबीता राठौर का कहना है कि लंबे समय से बसपा नेता का यह अतिक्रमण शासन की जानकारी में था. अब कार्रवाई करते हुए यह अतिक्रमण हटाया गया है. वहीं जिस भी व्यक्ति के अतिक्रमण इस तरह के पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित होगी.