दमोह। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में बटियागढ़ विकासखंड से आए लोग अपनी मांगों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. ये सभी अपनी मांगों के संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने आए थे. इस दौरान इन लोगों ने अपने आप को कानून समर्थक कहते हुए न्याय की गुहार लगाई.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचकर सीएसपी मुकेश अवद्रा और टीआई ने इन लोगों से बातचीत की. साथ ही उन्हें गेट पर ही रोककर एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाने के लिए कहा, तो सभी लोगों ने एक प्रतिनिधिमंडल अंदर भेज कर ज्ञापन सौंपा. भोपाल के डीजीपी और सागर के आईजी के नाम पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने के बाद समस्त बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में दलित समाज के कमल अहिरवार और उसकी मां विद्या रानी सदन बाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके अलावा आरोपियों को संरक्षण देकर उन्हें बचाने के मामले में व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने मांग की गई. इस दौरान बीएसपी नेता आशा राम चौधरी ने सिद्धार्थ मलैया को भी सह-आरोपी बनाने की बात कही है.
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को कानून कर समर्थक बताते हुए कानून के हिसाब से ही कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है, तो वहीं पुलिस जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कर रही है.