दमोह। पथरिया विधायक रामबाई एक बार फिर एक नए अंदाज में नजर आईं, इस बार वह शिक्षक बनकर एक स्कूल में पहुंची और छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब किए. विधायक के सवाल-जवाब ने सरकारी स्कूलों में होने वाली पढ़ाई की पोल भी खोल दी. विधायक रामबाई जिस आदर्श ग्राम जेरठ में पहुंची थी, दरअसल वह गांव सांसद द्वारा गोद लिया हुआ गांव हैं. Rambai become teacher
छात्र नहीं दे पाए जवाब: पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार इस बार टीचर के अंदाज में नजर आईं. दरअसल वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के आदर्श सांसद ग्राम जेरठ पहुंची, जहां उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं से सवाल जवाब किए. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से पूछा कि, "देश का राष्ट्रपति कौन है?" इस पर कोई भी छात्र जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद उन्होंने पूछा कि, "देश का प्रधानमंत्री कौन है?", इस पर मात्र एक छात्रा जवाब दे पाई. जिस पर खुश होकर विधायक ने इसके लिए छात्रा को बतौर प्रोत्साहन राशि 500 रुपए भी दिए. हालांकि पथरिया विधायक यहीं नहीं रुकीं उन्होंने तीसरा सवाल पूछा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम बताओ" लेकिन कोई भी छात्र नाम नहीं बता पाया. इसके बाद तो रामबाई गुस्सा हो गईं और उन्होंने वहां के शिक्षकों की क्लास लगा डाली. BSP Patharia MLA Rambai
MLA Rambai Bungalow Bhopal: पथरिया विधायक रामबाई के शासकीय आवास में चोरी, काजू-बादाम तक ले गए चोर
शिक्षकों की लगाई क्लास, सीएम से की ये मांग: पथरिया विधायक रामबाई ने मौके पर उपस्थित शिक्षकों से कहा कि, "कैसी पढ़ाई करवा रहे हैं आप लोग, स्कूल के बच्चे साधारण से सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं. कम से कम उन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान की जानकारी तो होना चाहिए." इसके अलावा विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग कर डाली कि कम से कम सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाए. साथ ही यहां जो कमियां हैं उन्हें पूरा किया जाए, जिससे बच्चे प्राइवेट स्कूलों का मोह छोड़कर सरकारी स्कूलों में पढ़ सकें.