दमोह। बीएसपी विधायक रामबाई सिंह ने सीएए कानून पर पार्टी लाइन से हटकर इस फैसले पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला अच्छा है वह इसका स्वागत करती है. सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध करती है. तो यह उनकी अपनी सोच है.
विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए सही है जो अन्य देशों से सताए हुए है. उन्हें इस कानून की मदद से नागरिकता मिलेगी. रामबाई का कहना है की पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है और इन देशों में हमारे लोगों के साथ जो सलूक हो रहा है उससे वो दुखी है. इसलिए इस तरह का कानून ऐसे लोगों के लिए बहुत जरुरी है.
सीएम कमलनाथ का करती हूं समर्थन, कांग्रेस का नहीं
मामले में जब उन से पूछा गया कि कांग्रेस और सीएम कमलनाथ इस बिल का विरोध कर रहे हैं. तो इस सवाल पर रामबाई सिंह ने कहा कि यह सीएम कमलनाथ की निजी सोच हो सकती है. लेकिन कांग्रेस हमेशा अच्छे फैसलों का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस को नहीं बल्कि सीएम कमलनाथ को समर्थन दे रही है और आगे भी उन्हें समर्थन देती रहेगी. बीएसपी विधायक के इस बयान ने एक बार फिर सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में शुरु हो गई है.
हो सकता है सीएम कमलनाथ दवाब में हो
रामबाई सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ अच्छे व्यक्ति है वो अगर इस कानून का विरोध कर रहे है तो उन पर कोई दवाब हो सकता है. लेकिन वह इस कानून का समर्थन करती है. बल्कि इसे तो बहुत पहले आ जाना चाहिए था. इस बिल के लिए वह स्थानीय सांसद और केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का भी आभार व्यक्त करती है.