दमोह। विधायक रामबाई सिंह ने प्रदेश में शराब दुकानें खोलने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने शराब दुकानें खोले जाने पर सवाल खड़े करते हुए शिवराज सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, सरकार का यह निर्णय गलत है, जिसे बदला जाना चाहिए. रामबाई ने कहा कि, शराब को पूरी तरह से, पूरे देश में प्रतिबंधित कर देना चाहिए. क्योंकि इससे प्रदेश का हर घर का विकास रुक रहा है.
लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद थीं. जिन्हें एक बार फिर सरकार ने खोलने के आदेश जारी करते हुए खुलवा दिया है. सरकार के इसी फैसले पर विधायक रामबाई ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, वो सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग करती हैं कि, शराब दुकानों को खोलने का फैसला तत्काल न सिर्फ वापस लिया जाए. बल्कि प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी की जाए.
विधायक ने कहा कि, 'कोरोना के संक्रमण से शायद लोग बाद में मरेंगे. लेकिन शराब के कारण पहले ही मर जाएंगे'. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में शराबबंदी लागू होनी चाहिए. वर्तमान में जहां लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में लोग शराब पीने के लिए घर के सामान को बेचेंगे, घरेलू विवाद बढ़ेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार की नीति पर सवाल खड़े किए. रामबाई सिंह पहले भी कांग्रेस सरकार पर अनेक मुद्दों पर सवाल खड़े करती रही हैं. वहीं अब प्रदेश में बीजेपी सरकार को भी उन्होंने समर्थन दिया है. लेकिन शराब दुकानें खोले जाने के फैसले पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय दी है.