दमोह। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीट लाने का भले ही कांग्रेस दावा कर रही हो, लेकिन कार्यकर्ताओं में जोश नजर नहीं आ रहा. दमोह में आयोजित बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता पहुंचे ही नहीं, जिसकी वजह से वहां पर लगाई गई कुर्सियां खाली नजर आईं.
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उन्होंने जितने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था. उसके हिसाब से सभी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. हालांकि कैमरे के सामने किसी भी नेता ने इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार किया.
लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट लाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन द्वारा दमोह जिले में बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेमलन में दिल्ली से आई टीम ने 4 विधानसभाओं से आए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.