दमोह| मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के बैनर तले विधायक राहुल सिंह के बंगले के सामने धरना प्रदर्शन किया है. इस पर विधायक राहुल सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि उनके घर के सामने धरना देने से अच्छा है कि भाजपा अपने गिरेबान में झांके. पिछले 35 सालों से जिले में बीजेपी का विधायक था, तो इतने सालों तक वो क्यों मेडिकल कॉलेज की सौगात नहीं दिला सके.
भारतीय जनता पार्टी के लगातार 35 सालों से विधायक रहे जयंत मलैया ने मेडिकल कॉलेज लाने का वादा किया था. वहीं कांग्रेस के वर्तमान विधायक ने भी चुनावी घोषणा पत्र में दमोह के लोगों को मेडिकल कॉलेज दिलाने का वादा किया था. वहीं राहुल गांधी की सभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस वादे को पूरा करने की बात कही थी. इसी वादे को लेकर मेडिकल कॉलेज लाल संघर्ष समिति के लोगों ने धरना देते हुए दमोह में मेडिकल कॉलेज लाने की मांग की है. ये लोग विधायक को ज्ञापन सौंपने गए थे, लेकिन विधायक के नहीं मिलने पर उनके बंगले के सामने धरना देकर नारेबाजी करने लगे. वहीं इस मामले पर विधायक का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धरना देने के पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
दमोह में मेडिकल कॉलेज को लेकर अब राजनीति चरम पर है. जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता धरना प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं विधायक का कहना है कि वादा निभाया जाएगा. वहीं बीजेपी द्वारा दिए गए धरने के बाद अब कांग्रेसी इस मामले को लेकर मुखर हो गए हैं. देखना होगा अब लोगों को कब तक मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल पाती है.