ETV Bharat / state

बीजेपी-कांग्रेस ने किये धुआंधार रोड शो,नेताओं ने सड़कों पर उतर कर मांगे वोट

कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी का रोड शो तेज गर्मी और तपन के कारण फिका नजर आया.तो वहीं बीजेपी के रोड शो में भारी उत्साह दिखा

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:58 PM IST

कांग्रेस-बीजेपी का धुआंधार रोड शो

दमोह। दमोह संसदीय क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस ने आज ताबड़तोड़ रोड शो किया. दोनों दलों के नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और जनता से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.हालांकि दोपहर के वक्त जहां कांग्रेस का जनसंपर्क कमजोर नजर आया. वहीं शाम के वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं के रोड शो में पूरी ताकत झोंक दी.

कांग्रेस-बीजेपी का धुआंधार रोड शो

कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी का दोपहर में रोड शो किया गया.तेज गर्मी और तपन के रोड शो फिका नजर आया हालांकि प्रत्याशी कुछ नेताओं के साथ दौड़ते नजर आए. साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे.बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और बीजेपी कार्यकर्ता रोड शो में नजर आए और प्रहलाद पटेल के पक्ष में प्रचार करते हुए वोट मांगे.

दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए दोनों पार्टी जोर-शोर से प्रचार करने के लिए मैदान में जुटी हुई है. इसके साथ ही बड़े नेताओं की सभाएं भी दमोह में आयोजित की जानी है. 30 अप्रैल को जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की दमोह में सभा है तो वहीं 2 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दमोह आ रहे हैं.

दमोह। दमोह संसदीय क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस ने आज ताबड़तोड़ रोड शो किया. दोनों दलों के नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और जनता से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.हालांकि दोपहर के वक्त जहां कांग्रेस का जनसंपर्क कमजोर नजर आया. वहीं शाम के वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं के रोड शो में पूरी ताकत झोंक दी.

कांग्रेस-बीजेपी का धुआंधार रोड शो

कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी का दोपहर में रोड शो किया गया.तेज गर्मी और तपन के रोड शो फिका नजर आया हालांकि प्रत्याशी कुछ नेताओं के साथ दौड़ते नजर आए. साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे.बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और बीजेपी कार्यकर्ता रोड शो में नजर आए और प्रहलाद पटेल के पक्ष में प्रचार करते हुए वोट मांगे.

दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए दोनों पार्टी जोर-शोर से प्रचार करने के लिए मैदान में जुटी हुई है. इसके साथ ही बड़े नेताओं की सभाएं भी दमोह में आयोजित की जानी है. 30 अप्रैल को जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की दमोह में सभा है तो वहीं 2 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दमोह आ रहे हैं.

Intro:भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दमोह जिला मुख्यालय पर निकाला रोड शो

रोड शो निकालकर जनता से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील, पार्टियों के समर्थक जुटे मैदान में

दमोह संसदीय क्षेत्र में चुनावी शोर ने पकड़ा जोर, रोड शो के साथ चुनावी सभाओं का दौर शुरू

Anchor. दमोह संसदीय क्षेत्र में दोनों प्रमुख दल के नेताओं द्वारा रविवार को बाजार के दिन रोड शो निकाला गया. इस रोड शो के दौरान दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ वरिष्ठ नेताओं ने सड़कों पर उतरकर अपनी पार्टी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया. इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी आम जनता से मिलकर उनके पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए. दोपहर के वक्त जहां कांग्रेस का जनसंपर्क कमजोर नजर आया. वही शाम के वक्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो में पूरी ताकत झोंक दी.


Body:Vo. कांग्रेस पार्टी की ओर से दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी को मैदान में उतारा गया है. प्रताप सिंह लोधी बीते विधानसभा चुनाव में करीब साढे तीन हजार मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से हार चुके हैं. ऐसे हालात में जातीय समीकरण को देखकर कांग्रेस द्वारा इनको लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. दोपहर में इनका रोड शो शुरू हुआ. लेकिन यह रोड शो फीका नजर आया. तेज गर्मी और तपन के बावजूद पार्टी के प्रत्याशी कुछ नेताओं के साथ दौड़ते नजर आए. साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी के कद्दावर नेता वर्तमान सांसद अटल सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को एक बार फिर दमोह लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व से ही दमोह संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में हैं. शाम को निकाले गए रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रोड शो में नजर आए. इन सभी ने प्रहलाद पटेल के पक्ष में प्रचार करते हुए वोट मांगे.


Conclusion:Vo. दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए प्रमुख रूप से दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हैं. जहां चंद दिन पहले पार्टियों का प्रचार ग्रामीण अंचलों में नजर आ रहा था. वही अब शहरी अंचलों में रोड शो के माध्यम से जनता के बीच प्रत्याशी पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही बड़े नेताओं की सभाएं भी दमोह में आयोजित की जानी है. 30 अप्रैल को जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दमोह आगमन होना है. वहीं 2 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दमोह आ रहे हैं. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां सभाओं एवं रोड शो के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील करती दिखाई दे रही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.