दमोह: पथरिया मे कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का बयान सामने आया है. बाबूलाल गौर ने कहा कि देवेंद्र चौरसिया की पॉलिटिकल हत्या हुई है. बाबूलाल गौर ने कहा कि सीएम कमलनाथ देवेंद्र के परिजनों और चौरसिया समाज के लोगों के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.
मृतक के परिजनों ने पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने रामबाई के पति समेत 7 लोगों को मामले में आरोपी बनाया है. कुछ दिन पहले ही देवेंद्र चौरसिया बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. सड़क पर खुलेआम देवेंद्र चौरसिया की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में अपने पति का नाम सामने आने के बाद बीएसपी विधायक रामबाई ने सफाई दी है. रामबाई का कहना है कि उनके पति को फंसाया जा रहा है. उनके पति देवेंद्र चौरसिया हत्या में शामिल नहीं हैं.