ETV Bharat / state

दमोह: रिश्वत लेने के आरोप में बाबू गिरफ्तार, कलेक्टर के नाम पर मांग रहा था पैसे - आरोपी संजीव सोनी

दमोह पुलिस ने कलेक्टर के निर्देश पर रिश्वत मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्वीकृत राशि के एवज में पीड़िता से कल 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.

दमोह
author img

By

Published : May 20, 2019, 7:54 PM IST

दमोह। रिश्वत लेने के मामले में रेड क्रॉस सोसायटी के बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित महिला से हर्निया के ऑपरेशन के लिए स्वीकृत हुई राशि के एवज में कलेक्टर के नाम पर हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई थी.

रिश्वतखोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी एसपी मुकेश अबद्रा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाशंकर कॉलोनी में रहने वाली मीनू सोनी ने कलेक्टर को आवेदन देकर हर्निया के ऑपरेशन के लिए 20 हजार की राशि स्वीकृत कराई थी. कलेक्टर ने मानवता के आधार पर रेड क्रॉस के माध्यम से यह राशि स्वीकृत की थी, लेकिन इस राशि को स्वीकृत करने वाले बाबू संजीव सोनी ने पीड़ित के पास से कलेक्टर के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी. इतना ही नहीं आरोपी बाबू ने खुद के लिए रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए की मांग की.

पीड़ित महिला ने कलेक्टर के पास पहुंचकर मामले की शिकायत कलेक्टर से कर दी. कलेक्टर ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी बाबू संजीव सोनी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के साथ धारा 420 के तहत कार्रवाई की. वहीं आरोपी संजीव सोनी को न्यायालय में पेश किया गया.

दमोह। रिश्वत लेने के मामले में रेड क्रॉस सोसायटी के बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित महिला से हर्निया के ऑपरेशन के लिए स्वीकृत हुई राशि के एवज में कलेक्टर के नाम पर हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई थी.

रिश्वतखोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी एसपी मुकेश अबद्रा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाशंकर कॉलोनी में रहने वाली मीनू सोनी ने कलेक्टर को आवेदन देकर हर्निया के ऑपरेशन के लिए 20 हजार की राशि स्वीकृत कराई थी. कलेक्टर ने मानवता के आधार पर रेड क्रॉस के माध्यम से यह राशि स्वीकृत की थी, लेकिन इस राशि को स्वीकृत करने वाले बाबू संजीव सोनी ने पीड़ित के पास से कलेक्टर के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी. इतना ही नहीं आरोपी बाबू ने खुद के लिए रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए की मांग की.

पीड़ित महिला ने कलेक्टर के पास पहुंचकर मामले की शिकायत कलेक्टर से कर दी. कलेक्टर ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी बाबू संजीव सोनी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के साथ धारा 420 के तहत कार्रवाई की. वहीं आरोपी संजीव सोनी को न्यायालय में पेश किया गया.

Intro:कलेक्टर के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसायटी के बाबू पर हुआ 420 एवं भ्रष्टाचार की अधिनियम धारा के तहत मामला दर्ज

रेड क्रॉस से सहायता प्राप्त पीड़ित से कलेक्टर का नाम लेकर मांगी थी 10 हजार की रिश्वत

पीड़ित महिला ने लगाई थी कलेक्टर से गुहार कलेक्टर के निर्देश पर मामला दर्ज

Anchor. दमोह तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू पर धारा 420 एवं भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई दमोह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश के बाद हुई है. क्योंकि आरोपी बाबू द्वारा कलेक्टर के नाम पर पीड़ित के परिजनों से ₹10000 की रिश्वत मांगी गई थी. वही ₹5000 की रिश्वत स्वयं के लिए भी मांगी गई थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.



Body:
Vo. दमोह के कोतवाली थाना अंतर्गत जटाशंकर कॉलोनी में रहने वाली मीनू सोनी ने कलेक्टर को आवेदन देकर गरीब परिस्थिति के चलते हर्निया के ऑपरेशन के लिए ₹20000 की राशि स्वीकृत कराई थी. कलेक्टर ने मानवता के आधार पर रेड क्रॉस के माध्यम से यह राशि स्वीकृत भी कर दी थी. लेकिन इस राशि को स्वीकृत करने वाले बाबू संजीव सोनी ने पीड़ित के पास पहुंच कर उससे कलेक्टर के नाम पर ₹10000 रिश्वत मांगी थी. इतना ही नहीं ₹5000 स्वयं के लिए रिश्वत के रूप में मांगे थे. ₹20000 में से ₹15000 की रिश्वत मांगे जाने के मामले में पीड़ित द्वारा पूरे पैसे बाबू को लौटा दिए गए थे. वहीं मामले की शिकायत लेकर पीड़ित कलेक्टर के पास पहुंची थी. तब कलेक्टर को इस मामले की जानकारी लगी की रेड क्रॉस के बाबू संजीव सोनी ने उनके नाम पर पीड़ित परिवार से रिश्वत मांगी है तत्काल ही कलेक्टर ने इस मामले पर पीड़ित से शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज कराने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबू संजीव सोनी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के साथ धारा 420 के तहत कार्रवाई की. वहीं आरोपी संजीव सोनी को न्यायालय में पेश किया गया. इस मामले पर सिटी एसपी मुकेश अवद्रा ने पूरे मामले की जानकारी दी.

बाइट मुकेश अबद्रा सिटी एसपी दमोह


Conclusion:Vo. कलेक्टर के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वही इस मामले पर कलेक्टर के निर्देश पर विभागीय जांच की भी शुरुआत हुई है. देखना होगा इस बाबू पर विभागीय रूप से आगामी दिनों में किस तरह की कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.