दमोह। लंबे समय के अंदेशे के बाद अब दमोह में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, वहीं लोगों में हड़कंप के हालात हैं. सबसे पहले एक मरीज दमोह में पाया गया. वहीं दूसरा मरीज भोपाल से चलकर सतना रीवा जा रहा था, जिसका इलाज दमोह में किया जा रहा है.
फिर एक साथ चार मरीज मिले और अब एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दमोह में मरीजों की संख्या और बढ़ गई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दमोह में यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
दमोह की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर ने बताया कि पथरिया के ग्राम ककरधा निवासी एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. यह मरीज होम क्वॉरेंटाइन था. मरीज 12 मई को पुणे से ककरधा पहुंचा.
इसे 13 मई को ग्राम स्तरीय दल द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया और लगातार निगरानी की जा रही थी. बुखार आने पर स्थानीय टीम द्वारा उपचार दिया गया. दो दिन बाद इसे कोविड केयर सेन्टर पथरिया में रखा गया और 18 मई को सैम्पल लिया गया.
जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इनका इलाज जारी है. सतत् निगरानी होने से पुणे से यह व्यक्ति आकर होम क्वॉरेंटाइन रहा. इसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग माता-पिता से मिली है.
दमोह में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या सात हो गई है. जिसमें 6 मरीज दमोह के निवासी हैं. वहीं एक मरीज सतना रीवा निवासी है. लगातार ही दमोह में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और ऐसे में सतर्कता की आवश्यकता है.
हम आपसे अपील करते हैं कि शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को पालन करते हुए मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें, अपने आप को सुरक्षित रखें.