ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध,वादाखिलाफी का लगाया आरोप - मानदेय कम किया

कमलनाथ सरकार के खिलाफ दमोह में एक बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद हो गई है.जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विरोध करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:40 PM IST

दमोह। कमलनाथ सरकार के खिलाफ दमोह में एक बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद हो गई है.जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.


शिवराज सरकार से हताश हो चुकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका ने अब कमलनाथ सरकार से भी निराशा जताई है. यही कारण है कि कमलनाथ सरकार मानदेय में की जा रही कटौती से नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने उनके साथ छल किया है.

विरोध करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता


कार्यकर्ताओं का कहना है कि वचन पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वादा सरकार ने किया था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र का वचन तो पूरा नहीं किया, बल्कि उनका मानदेय कम करके उनको परेशान करने का काम जरूर कर रही है. ऐसे हालात में वे आंदोलन करने को मजबूर हैं. फिलहाल वे कमलनाथ सरकार को ज्ञापन सौंपकर उनका मानदेय यथावत रखे जाने और नियमितिकरण करने की मांग कर रहीं हैं. वहीं उनकी मांग पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

दमोह। कमलनाथ सरकार के खिलाफ दमोह में एक बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद हो गई है.जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.


शिवराज सरकार से हताश हो चुकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका ने अब कमलनाथ सरकार से भी निराशा जताई है. यही कारण है कि कमलनाथ सरकार मानदेय में की जा रही कटौती से नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने उनके साथ छल किया है.

विरोध करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता


कार्यकर्ताओं का कहना है कि वचन पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वादा सरकार ने किया था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र का वचन तो पूरा नहीं किया, बल्कि उनका मानदेय कम करके उनको परेशान करने का काम जरूर कर रही है. ऐसे हालात में वे आंदोलन करने को मजबूर हैं. फिलहाल वे कमलनाथ सरकार को ज्ञापन सौंपकर उनका मानदेय यथावत रखे जाने और नियमितिकरण करने की मांग कर रहीं हैं. वहीं उनकी मांग पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने फिर खोला मोर्चा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र का नहीं कर रही पालन

दमोह जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक बार फिर लामबंद हो रही है. जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वचन पत्र की पालन में वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया साथ ही आगामी दिनों में वृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी.



Body:शिवराज सरकार से हताश हो चुकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अब कमलनाथ सरकार से भी हताश और निराश हो चली है. यही कारण है कि कमलनाथ सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में की जा रही कटौती के खिलाफ एक बार फिर भीषण गर्मी के दौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाए लामबंद होकर सड़कों पर उतर आई हैं. इनका मानना है कि कमलनाथ सरकार ने उनके साथ छल किया है. वचन पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वादा कमलनाथ सरकार ने किया था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र का वचन तो पूरा नहीं किया, बल्कि उनका मानदेय कम करके उनको परेशान करने का काम कमलनाथ सरकार कर रही है. ऐसे हालात में भी लोग अब आंदोलन करने मजबूर हैं. अभी वे कमलनाथ सरकार को ज्ञापन सौंपकर उनका मानदेय यथावत रखे जाने तथा नियमितीकरण करने की मांग कर रही है. ऐसा ना होने पर वे आंदोलन करने मजबूर हो जाएगी

बाइट- शोभा तिवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जिला अध्यक्ष दमोह


Conclusion:आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस आंदोलन के बाद कमलनाथ सरकार के लिए एक बड़ा वर्ग विरोध की राह पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि शिवराज सरकार के खिलाफ लामबंद हुआ यह संगठन पूरे प्रदेश में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर चुका है. इसके साथ ही इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की पहुंच ग्रामीण अंचलों में प्रमुख रूप से महिलाओं तक होती है. ऐसे में एक बार फिर वर्तमान सरकार की किरकिरी होना लाज़मी हो जाता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.