बैतूल। तेज बारिश के चलते आमला से डोडावानी मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिया टूटने से एक एंबुलेंस बीच रास्ते में ही फंस गई. एंबुलेंस आसपास के इलाकों से मरीज को लेने जा रही थी. एंबुलेंस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही पुलिया टूट गयी.
गनीमत ये रही कि जब पुलिया क्षतिग्रस्त हुई, उस वक्त कोई वाहन पुलिया से नहीं गुजर रहा था, ग्रामीणों ने किसी तरह मरीज को बाइक पर बैठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, तब जाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया.
जिले में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जन- जीवन बुरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है, लोगों को अस्तताल पहुंचने में भी कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.