दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद एक महिला की सदमें में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और वार्ड वासियों ने शव रखकर जमकर हंगामा मचाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया है.
दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत पथरिया फाटक के आसपास सड़क पर फैले अतिक्रमण को सही तरीके से नहीं हटाए जाने के मामले में याचिकाकर्ता प्रदीप राजपूत ने याचिका दायर की थी. कोर्ट के निर्देश के बाद पथरिया फाटक क्षेत्र में नपा कर्मचारियों ने बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई. वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सदमे में महिला कौशल्या परिहार को हार्ट अटैक आया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद उसके परिजनों और वार्ड वासियों ने याचिकाकर्ता के घर के सामने शव को रखकर जाम लगा दिया. साथ ही न्याय की गुहार लगाई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाइश देने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने अतिक्रमण हटाने हटवाने वालों पर मामला दर्ज करने मांग की है. वहीं वार्ड वासियों ने याचिकाकर्ता को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा लिया है.