ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की कार्रवाई, ढहाए गए गरीबों के आशियाने - etv bharat news

दमोह के हटा में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों को ढहा दिया. हालांकि पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन ने ही हमेंं ये जमीन रहने के लिए दी थी, अब उसी ने तोड़ दिया.

administration-crackdown-on-illegal-houses-while-acting-on-the-encroachers-in-hata
जिला प्रशासन की कार्रवाई, गिराए गए आशियाने
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:47 PM IST

दमोह। जिले के हटा में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान लाल टेक स्थित एसडीओपी कार्यालय की जमीन पर बने अवैध मकानों को ढहाया गया. अतिक्रमकारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि घर के साथ कारोबार भी जमींदोज हो गया, अब जिंदगी का गुजारा कैसे होगा.

जिला प्रशासन की कार्रवाई

दरअसल लाल टेक पर स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को रहने के लिए जमीन दी थी, लेकिन ये जमीन पहले से ही एसडीओपी कार्यालय के लिए आवंटित थी. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यहां रह रहे लोगों को बेसहारा करते हुए उनके आशियानों पर बुलडोर चला दिया. हालांकि, कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर फरमान जारी किया गया था. बावजूद इसके जमीन खाली नहीं की गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने ये कार्रवाई की.

अतिक्रमणकारियों का कहना है कि ये जमीन प्रशासन ने ही हमे यहां रहने के लिए दी थी. हमें नदी किनारे से यहां लाकर बसाया था. आज उसी प्रशासन ने हमारे आशियानों पर बुलडोजर चलाकर हमें बेघर कर दिया. अब ऐसी हाड़ कंपकपाने वाली ठंड में अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे.

दमोह। जिले के हटा में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान लाल टेक स्थित एसडीओपी कार्यालय की जमीन पर बने अवैध मकानों को ढहाया गया. अतिक्रमकारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि घर के साथ कारोबार भी जमींदोज हो गया, अब जिंदगी का गुजारा कैसे होगा.

जिला प्रशासन की कार्रवाई

दरअसल लाल टेक पर स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को रहने के लिए जमीन दी थी, लेकिन ये जमीन पहले से ही एसडीओपी कार्यालय के लिए आवंटित थी. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यहां रह रहे लोगों को बेसहारा करते हुए उनके आशियानों पर बुलडोर चला दिया. हालांकि, कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर फरमान जारी किया गया था. बावजूद इसके जमीन खाली नहीं की गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने ये कार्रवाई की.

अतिक्रमणकारियों का कहना है कि ये जमीन प्रशासन ने ही हमे यहां रहने के लिए दी थी. हमें नदी किनारे से यहां लाकर बसाया था. आज उसी प्रशासन ने हमारे आशियानों पर बुलडोजर चलाकर हमें बेघर कर दिया. अब ऐसी हाड़ कंपकपाने वाली ठंड में अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे.

Intro:प्रशासन ने पुलिस कार्यलय को कराया अतिक्रमण मुक्त
प्रशासन ने डीबर से लाकर बसाया फिर उजाड़ दिया अतिक्रमणकारियों का आरोप
हाड़कपाऊ ठंड में बेघर हुए कई परिवार, छिन गया आशियाना.........

एंकर/- हटा में गुरुवार को अतिक्रमणकारियो पर प्रशासन का बुल्डोजर चला/लाल टेक पर स्थित नव निर्मित एसडीओपी कार्यालय की जमीन में बने हुए मकानों को प्रशासन ने जमीदोज किया/प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया/ लेकिन प्रशासन की यह मुहिम उन परिवारों के लिए बहुत दुखदायी थी जिनका पूरा आशियाना अतिक्रमण की जद में था/अतिक्रमणकारियों ने कहा घर टूटने के साथ कारोबार की उम्मीद जमींदोज हो गई/अब जिदगी कैसे पटरी पर आएगी सर छुपाने तक जगह नही साहब हम कहा जाए....

Body:विओ/- दरअसल हटा के लाल टेक पर प्रशासन ने बाड़ से प्रभावित लोग जो नदी के किनारे डीबर पर निवास करते थे उन्हें यह जमीन रहने के लिये दी थी/लेकिन यह भूमि पुलिस विभाग के एसडीओपी कार्यालय के लिए आंवटित हो गई जिसमे यह परिवार अतिक्रमण के साये में आ गए/पुलिस विभाग की भूमि 133/9 में अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से फरमान कई बार जारी किया जा चुका है/फिर भी अतिक्रमणकारियों ने भूमि को खाली नही किया/जिससे राजस्व ने पुलिस बल की मौजूदगी में यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है.....
बाईट/- सरिता उपाध्यय (एसडीओपी हटा) 
बाईट/- अनिल श्रीवास्तव (तहसीलदार हटा)

Conclusion:विओ/- वही अतिक्रमणकारियों का आरोप है की प्रशासन हम करीबो पर कहर बरपाया है/प्रशासन ने ही हमे यह भूमि रहने के लिये दी थी और हमे डीबर से लाकर यहा बसाया था/और आज हमसे हमारा अशियाना छीन लिया गया/ऐसी हाड़कपाऊ ठंड में हम अपने परिवार को लेकर कहा गुजर बसर करे/प्रशासन ने हमारे लिये कोई इंतजाम नही किये है..
बाईट/- करन सिंह (अतिक्रमणकारी)
बाईट/- मूलचंद जैन( अतिक्रमणकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.