दमोह। जिले के हटा में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान लाल टेक स्थित एसडीओपी कार्यालय की जमीन पर बने अवैध मकानों को ढहाया गया. अतिक्रमकारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि घर के साथ कारोबार भी जमींदोज हो गया, अब जिंदगी का गुजारा कैसे होगा.
दरअसल लाल टेक पर स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को रहने के लिए जमीन दी थी, लेकिन ये जमीन पहले से ही एसडीओपी कार्यालय के लिए आवंटित थी. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यहां रह रहे लोगों को बेसहारा करते हुए उनके आशियानों पर बुलडोर चला दिया. हालांकि, कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर फरमान जारी किया गया था. बावजूद इसके जमीन खाली नहीं की गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने ये कार्रवाई की.
अतिक्रमणकारियों का कहना है कि ये जमीन प्रशासन ने ही हमे यहां रहने के लिए दी थी. हमें नदी किनारे से यहां लाकर बसाया था. आज उसी प्रशासन ने हमारे आशियानों पर बुलडोजर चलाकर हमें बेघर कर दिया. अब ऐसी हाड़ कंपकपाने वाली ठंड में अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे.