ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर घर लौटे 15 मरीज, मिला एक नया मामला

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:23 PM IST

दमोह जिले में कोरोना से जंग जीतकर कुल 15 मरीज वापस अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि एक संक्रमित मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

corona positive patients cured
कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज

दमोह। जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां 6 अगस्त यानी गुरुवार को 15 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, ऐसे हालात में जहां पॉजिटिव मरीज का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ 15 मरीज ठीक हो गए हैं. अब उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

जिला मुख्यालय पर दो अस्पतालों का निर्माण किया गया है, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में ज्यादातर कोरोना मरीजों का इलाज जारी है, तो वहीं दूसरी ओर अस्थाई अस्पताल का निर्माण पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में किया गया है, जहां से 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब इनकी हालत में पूरी तरह सुधार है.

लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके रोकथाम के लिए प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. हालांकि कई सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ऐसे हालात में और भी मरीजों के निकलने की आशंका जताई जा रही है.

दमोह। जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां 6 अगस्त यानी गुरुवार को 15 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, ऐसे हालात में जहां पॉजिटिव मरीज का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ 15 मरीज ठीक हो गए हैं. अब उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

जिला मुख्यालय पर दो अस्पतालों का निर्माण किया गया है, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में ज्यादातर कोरोना मरीजों का इलाज जारी है, तो वहीं दूसरी ओर अस्थाई अस्पताल का निर्माण पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में किया गया है, जहां से 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब इनकी हालत में पूरी तरह सुधार है.

लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके रोकथाम के लिए प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. हालांकि कई सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ऐसे हालात में और भी मरीजों के निकलने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.