ETV Bharat / state

Urban Body Election MP 2022 : दमोह में 107 साल की महिला और दूल्हे ने किया मतदान, वृद्धा की हार्ट अटैक से मौत - पहले मतदान बाद में विवाह

दमोह में नगरीय निकाय चुनाव में नगर सरकार चुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. किसी पोलिंग में बेतहाशा भीड़ है तो वहीं कुछ पोलिंग पर नाममात्र की भीड़ देखी जा रही है. दोपहर तक लोगों की भीड़ उमड़ने के आसार हैं. मतदान के दौरान कुछ विविधता भरे रंग भी देखने को मिल रहे हैं. कहीं शतायु वृद्धा तो, कहीं दुल्हे ने मतदान किया. वहीं मतदान के दौरान एक वृद्धा की मौत भी हो गई. (107 year woman and groom voted in Damoh) (Old woman died of heart attack)

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:18 PM IST

दमोह। दमोह नगर पालिका में 39 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा हिंडोरिया एवं पथरिया नगर पंचायत के 15-15 वार्डों में भी मतदान प्रक्रिया चल रही है. सुबह कलेक्टर एवं उनकी पत्नी ने जेपीबी स्कूल पहुंचकर मतदान किया तो वहीं, दूसरी ओर बड़ा मलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह ने हिंडोरिया में मतदान किया।

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान

बटन दबाने से पहली निकली जान : नगर के मांगंज वार्ड 4 में सेंट नॉरबर्ट स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची वृद्ध महिला की बटन दबाने से पहले ही हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. बताया जाता है कि 90 वर्षीय कमल रानी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गई थी, लेकिन वह मशीन का बटन दबा पाती, इसके पहले ही बेहोश होकर गिर पड़ी. पीठासीन अधिकारी ने तत्काल 100 डायल की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान

पहले मतदान बाद में विवाह : सिविल वार्ड क्रमांक 2 इंदिरा गांधी कॉलोनी में रहने वाले विजय मुड़ा कि आज शादी है. लेकिन उन्होंने शादी की भांवर लेने से पहले राष्ट्रीय पर्व में भाग लिया. उन्होंने दूल्हे की पोशाक में ही रामकुमार स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट दिया. उसके बाद शादी के लिए रवाना हुआ. दूल्हे ने कहा कि मतदान हमारा राष्ट्रीय पर्व है. इसलिए सबसे पहले वोट देना चाहिए. इसीलिए मैं वोट देने आया हूं।

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान
urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान

107 वर्ष की वृद्धा ने किया वोट : मतदान करने का जोश और जज्बा नया बाजार नंबर 5 में देखने को मिला यहां पर शारदा विद्या मंदिर नरसिंह मंदिर के बाजू में पहुंची 107 वर्षीय वृद्ध महिला चतराबाई ने मतदान किया. 17 मई को उसके बेटे गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचे, वहां उसने कुर्सी पर बैठकर मतदान किया.

Mp Urbon Body Election 2022: पहले चरण में 11 नगर निगम के लिए वोटिंग आज, हर आदमी डालेगा 2 वोट, मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक

कहां कितना मतदान : नगरीय निकाय दमोह में मतदान प्रतिशत प्रातः 11 बजे तक की स्थिति में महिला 27.45 प्रतिशत, पुरुष 34.51 प्रतिशत तथा कुल 31.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह पथरिया नगर पंचायत में महिला 40.22 प्रतिशत, पुरुष 46.85 प्रतिशत तथा कुल 43.62 प्रतिशत रहा. हिंडोरिया नगर पंचायत में महिला 40.72 प्रतिशत, पुरुष 45.51 प्रतिशत, कुल 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ. पथरिया में सर्वाधिक 43 दशमलव 62% मतदान हुआ. (107 year woman and groom voted in Damoh) (Old woman died of heart attack)

दमोह। दमोह नगर पालिका में 39 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा हिंडोरिया एवं पथरिया नगर पंचायत के 15-15 वार्डों में भी मतदान प्रक्रिया चल रही है. सुबह कलेक्टर एवं उनकी पत्नी ने जेपीबी स्कूल पहुंचकर मतदान किया तो वहीं, दूसरी ओर बड़ा मलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह ने हिंडोरिया में मतदान किया।

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान

बटन दबाने से पहली निकली जान : नगर के मांगंज वार्ड 4 में सेंट नॉरबर्ट स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची वृद्ध महिला की बटन दबाने से पहले ही हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. बताया जाता है कि 90 वर्षीय कमल रानी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गई थी, लेकिन वह मशीन का बटन दबा पाती, इसके पहले ही बेहोश होकर गिर पड़ी. पीठासीन अधिकारी ने तत्काल 100 डायल की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान

पहले मतदान बाद में विवाह : सिविल वार्ड क्रमांक 2 इंदिरा गांधी कॉलोनी में रहने वाले विजय मुड़ा कि आज शादी है. लेकिन उन्होंने शादी की भांवर लेने से पहले राष्ट्रीय पर्व में भाग लिया. उन्होंने दूल्हे की पोशाक में ही रामकुमार स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट दिया. उसके बाद शादी के लिए रवाना हुआ. दूल्हे ने कहा कि मतदान हमारा राष्ट्रीय पर्व है. इसलिए सबसे पहले वोट देना चाहिए. इसीलिए मैं वोट देने आया हूं।

urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान
urban body elections in damoh
दमोह में नगरीय निकाय चुनाव मतदान

107 वर्ष की वृद्धा ने किया वोट : मतदान करने का जोश और जज्बा नया बाजार नंबर 5 में देखने को मिला यहां पर शारदा विद्या मंदिर नरसिंह मंदिर के बाजू में पहुंची 107 वर्षीय वृद्ध महिला चतराबाई ने मतदान किया. 17 मई को उसके बेटे गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचे, वहां उसने कुर्सी पर बैठकर मतदान किया.

Mp Urbon Body Election 2022: पहले चरण में 11 नगर निगम के लिए वोटिंग आज, हर आदमी डालेगा 2 वोट, मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक

कहां कितना मतदान : नगरीय निकाय दमोह में मतदान प्रतिशत प्रातः 11 बजे तक की स्थिति में महिला 27.45 प्रतिशत, पुरुष 34.51 प्रतिशत तथा कुल 31.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह पथरिया नगर पंचायत में महिला 40.22 प्रतिशत, पुरुष 46.85 प्रतिशत तथा कुल 43.62 प्रतिशत रहा. हिंडोरिया नगर पंचायत में महिला 40.72 प्रतिशत, पुरुष 45.51 प्रतिशत, कुल 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ. पथरिया में सर्वाधिक 43 दशमलव 62% मतदान हुआ. (107 year woman and groom voted in Damoh) (Old woman died of heart attack)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.