ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: महिला संगठन ने सेना के जवानों को भेजी 6 हजार राखियां - रक्षाबंधन

छिंदवाड़ा जिले के एक महिला संगठन द्वारा देश के जवानों को राखी भेजी है. इस संगठन की महिलाएं 2014 से लगातार हर साल सेना के जवानों को राखी भेजतीं हैं.

सैनिकों के लिए राखी भेजती महिलाएं
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 1:42 PM IST

छिंदवाड़ा। देश की रक्षा में जुटे सेना के जवानों को छिंदवाड़ा की महिलाओं ने राखियां भेजी हैं. इस संगठन की महिलाएं हर साल इसी तरह जवानों को राखी भेजती हैं. देश की सुरक्षा में तैनात जवान अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं पहुंच पाते. इस संगठन की महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन पर जवानों की कलाइयां सूनी न रह जाए, इसके लिए वो हर साल इसी तरह जवानों के लिए राखियां भेजती हैं.

जवानों को भेजी 6 हजार राखी

दरअसल 2013 में महिलाओं का एक समूह गुजरात के भारत-पाक भुज बॉर्डर पर सैनिको को राखी बांधने गया था. जब महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधी, तो उनको पता भी नहीं था कि उस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार है, वही कुछ सैनिक राखी बधवाते हुए भावुक भी हो गए. उसके बाद हर साल ये महिलाएं सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां भेजती हैं. इस साल भी लगभग 6 हजार राखी भेजी गई है.

छिंदवाड़ा। देश की रक्षा में जुटे सेना के जवानों को छिंदवाड़ा की महिलाओं ने राखियां भेजी हैं. इस संगठन की महिलाएं हर साल इसी तरह जवानों को राखी भेजती हैं. देश की सुरक्षा में तैनात जवान अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं पहुंच पाते. इस संगठन की महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन पर जवानों की कलाइयां सूनी न रह जाए, इसके लिए वो हर साल इसी तरह जवानों के लिए राखियां भेजती हैं.

जवानों को भेजी 6 हजार राखी

दरअसल 2013 में महिलाओं का एक समूह गुजरात के भारत-पाक भुज बॉर्डर पर सैनिको को राखी बांधने गया था. जब महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधी, तो उनको पता भी नहीं था कि उस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार है, वही कुछ सैनिक राखी बधवाते हुए भावुक भी हो गए. उसके बाद हर साल ये महिलाएं सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां भेजती हैं. इस साल भी लगभग 6 हजार राखी भेजी गई है.

Intro:छिंदवाड़ा
सरहद पर देश की रक्षा कर रहे सिपाहियों के लिए 6000 राखियां पोस्ट की
2014 से प्रतिवर्ष भेजते हैं सरहद पर राखी
2013 में गुजरात की भुज बॉर्डर पर राखी बांधने गए थे उसके बाद से हर साल राखी आप भेजते हैं सैनिक भाइयों को



Body:रक्षाबंधन का त्यौहार इतना अटूट और पवित्र होता है कि इसका महत्व अपने आप में खास होता है वही सरहद पर देश की रक्षा कर रहे वीर सपूत हर बार की तरह रक्षाबंधन में भी अपने परिवार से दूर सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं और सैनिक भाइयों की कलाई सुनी रह जाती है
वही महिलाओं का एक समूह 2013 में भारत पाक बॉर्डर पर गुजरात के भुज बॉर्डर पर सैनिक भाइयों को राखी बांधने गया था जहां पर उन्होंने सैनिक भाइयों को राखी बांधी उन्होंने बताया कि उस दिन सैनिकों को पता भी नहीं था कि आज रक्षाबंधन का त्यौहार है वहां राखी बनवा कर काफी भावुक हो गए
उसके बाद से हर साल 2014 से लगातार सरहद पर देश की रक्षा कर रहे सैनिक भाइयों के लिए राखी भेजते हैं इस बार उन्होंने लगभग 6000 राखियां सरहद पर भेजी है जो अपने आप में काफी सराहनीय कार्य उन्हें काफी गर्व होता है कि उनके भाई देश की सरहद पर देश के लोगों की हर समय हर कठिन पलों में रक्षा करते हैं
बाईट 01- श्रीमती देवकी पदम ,छिंदवाड़ा
बाईट02- श्रीमती लता ठेंगे ,छिंदवाड़ा( शहीद अमित ठेंगे की माता जी)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.