छिंदवाड़ा। देश की रक्षा में जुटे सेना के जवानों को छिंदवाड़ा की महिलाओं ने राखियां भेजी हैं. इस संगठन की महिलाएं हर साल इसी तरह जवानों को राखी भेजती हैं. देश की सुरक्षा में तैनात जवान अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं पहुंच पाते. इस संगठन की महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन पर जवानों की कलाइयां सूनी न रह जाए, इसके लिए वो हर साल इसी तरह जवानों के लिए राखियां भेजती हैं.
दरअसल 2013 में महिलाओं का एक समूह गुजरात के भारत-पाक भुज बॉर्डर पर सैनिको को राखी बांधने गया था. जब महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधी, तो उनको पता भी नहीं था कि उस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार है, वही कुछ सैनिक राखी बधवाते हुए भावुक भी हो गए. उसके बाद हर साल ये महिलाएं सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां भेजती हैं. इस साल भी लगभग 6 हजार राखी भेजी गई है.