ETV Bharat / state

एमपी में जल्द कमर्शियल वाहन चलाती नजर आएंगी महिलाएं - Revenue and Transport Minister

राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा पहुंचे और ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में महिलाओं को जल्द ही कमर्शियल वाहन सिखाने के लिए शुरूआत की जाएगी.

Women will drive commercial vehicles in mp
कमर्शियल वाहन चलाती दिखेंगी महिलाएं
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:46 PM IST

छिंदवाड़ा। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा कि माफियाओं को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही परिवहन विभाग को लेकर कहा कि महिलाओं को कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत की गई है. वहीं टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जा रहा है.

कमर्शियल वाहन चलाती दिखेंगी महिलाएं

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान मुहिम चला रहे हैं कि माफिया कोई भी हो, चाहे रेत माफिया या शराब माफिया या भू-माफिया उन्हें मध्य प्रदेश से पूर्णता खत्म करना है. वहीं उन्होंने बताया कि जब भी सीएम शिवराज सिंह चौहान मीटिंग लेते हैं, तो उन्होंने सभी को कह कर रखे हैं कि कोई भी माफिया का साथ नहीं देगा और न ही उन्हें बचाएगा.

महिलाएं सीखेंगी कमर्शियल वाहन

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत इंदौर में कर दी गई है. शुरुआती दौर में करीब 50 महिलाओं को सिखाया जा रहा है. जल्द ही इसी तर्ज पर पूरे मध्य प्रदेश में संभाग स्तर पर सभी जगह महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चियों और महिलाओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है.

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब के सामने धांय-धांय, छलनी हुआ 'कानून'

टीकाकरण को लेकर बोले परिवहन मंत्री

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने टीकाकरण को लेकर कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण लगाने की शुरुआत कर दी गई है. यह टीकाकरण सुरक्षित है और सभी को लगवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के बाद आम जनता का टीकाकरण किया जाएगा और फिर मंत्री लोग लगाएंगे.

छिंदवाड़ा। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा कि माफियाओं को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही परिवहन विभाग को लेकर कहा कि महिलाओं को कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत की गई है. वहीं टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जा रहा है.

कमर्शियल वाहन चलाती दिखेंगी महिलाएं

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान मुहिम चला रहे हैं कि माफिया कोई भी हो, चाहे रेत माफिया या शराब माफिया या भू-माफिया उन्हें मध्य प्रदेश से पूर्णता खत्म करना है. वहीं उन्होंने बताया कि जब भी सीएम शिवराज सिंह चौहान मीटिंग लेते हैं, तो उन्होंने सभी को कह कर रखे हैं कि कोई भी माफिया का साथ नहीं देगा और न ही उन्हें बचाएगा.

महिलाएं सीखेंगी कमर्शियल वाहन

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत इंदौर में कर दी गई है. शुरुआती दौर में करीब 50 महिलाओं को सिखाया जा रहा है. जल्द ही इसी तर्ज पर पूरे मध्य प्रदेश में संभाग स्तर पर सभी जगह महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चियों और महिलाओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है.

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब के सामने धांय-धांय, छलनी हुआ 'कानून'

टीकाकरण को लेकर बोले परिवहन मंत्री

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने टीकाकरण को लेकर कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण लगाने की शुरुआत कर दी गई है. यह टीकाकरण सुरक्षित है और सभी को लगवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के बाद आम जनता का टीकाकरण किया जाएगा और फिर मंत्री लोग लगाएंगे.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.