छिंदवाड़ा । जिले के पांढुर्णा थाना अंतर्गत हत्या का मामला सामने आया है. जिले में हत्या का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. 22 दिन में एक ही गांव में दो हत्या होने से पीपलपानी गांव में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पांढुर्णा पुलिस थाने के मुताबिक पीपलपानी के इंदिराबाई इरपाची की धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस के मुताबिक मृतक महिला और उसके परिवार के सदस्यों के बीच कई महीने से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला की हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले में परिवार के कुछ लोगों को पांढुर्णा पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बता दें कि पांढुर्णा के पीपलपानी गांव मे 23 जुलाई को 60 साल के बुजुर्ग ने घरेलू विवाद के चलते धारदार हथियार से अपने ही भतीजे खेरसिंह को मौत के घाट उतार दिया था. यह मामला शांत ही नहीं हुआ, कि फिर एक विधवा महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.