छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में इन दिनों जंगली सुअर का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे खेत पर लगी मक्का की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. कुछ ऐसी ही मक्के की बर्बादी चांगोबा गांव सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिली है. जहां जंगली सुवरों के झुंड ने खेत में लगी मक्के की फसल को तहस-नहस कर दिया है.
पांढुर्ना के आसपास के गांवों में इन दिनों जंगली सुअर मक्के की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. चांगोबा के किसान शरमा वरठे ने बताया कि उनके खेत से लगा घना जंगल है. इस जंगल से जंगली सुवरों का झुंड आकर पूरी फसल को अपना निवाला बना रहा है, जिससे सैकड़ों किसानों को इससे नुकसान हुआ है. किसानों ने पांढुर्णा के अधिकारियों से सर्वे कर शासन से मदद की गुहार लगाई है.
छिंदवाड़ा जिला कार्नसिटी के नाम से जाना जाता है. यहां के किसानों की मुख्य फसल मक्का ही है, ऐसे में सुअरों के आतंक से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. किसान बहुत परेशान हैं और शासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.