छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के मार्गदर्शन व एसडीओपी अमरवाड़ा संतोष डेहरिया के निर्देशन में टीम ने अज्ञात हत्याकांड के आरोपियों को धर दबोचा है. विगत दिनों जूंगा वाड़ा के पास नदी किनारे अज्ञात लाश मिली थी, निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले ने हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझा ही ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया.
क्या था मामला
मृतक की पत्नी के उसके गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे. 21 दिसंबर को मृतक ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, तब उसका प्रेमी भाग गया था, इसके बाद मृतक का पत्नी से विवाद हो गया. ये बात पत्नी ने प्रेमी को बता कर उसे उकसाया, तब दोनों ने हत्या की योजना बनाई.
मृतक रोजाना की तरह 22 दिसंबर को मछली पकड़ने ठेल नदी जाने के लिए निकला, इसकी सूचना पत्नी ने अपने प्रेमी को दे दी, तभी उसके प्रेमी ने सुनसान एरिया देख घात लगाकर वार किया और उसकी हत्या कर दी.