छिंदवाड़ा। जिले में रुक -रुक कर हो रही बारिश अब लोगों के लिए खतरा बन गया है. तेज बारिश के कारण शहर के नाले उफान पर हैं. ऐसे में छात्रों की जान से खिलवाड़ करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. भारी बारिश के कारण सोनपुर मार्ग पर बहने वाली पुलिया ओवर फ्लो हो गई है. जहां कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहां पर स्कूल वैन का ड्राइवर लबालब भरी पुलिया को बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ पार कर के बच्चों की जान जोखिम में डाल रहा है.
बता दें कि छिंदवाड़ा और सोनपुर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया तेज बारिश की वजह से ओवर फ्लो हो गई है. लेकिन लोग इसके उतरने का इंतजार करने के बजाय खतरा मोल लेकर पुलिया को पार कर रहे है. जिले में बीती शाम से ही रुक- रुक कर बारिश का दौर जारी है. जिससे नीचले इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं नाले भी उफान पर हैं.