छिंदवाड़ा। कमलनाथ सरकार के बजट से बेरोजगार युवाओं को काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश के युवाओं ने उम्मीद जताई है, कि उनके लिए प्रदेश सरकार रोजगार के अवसर मुहैया करवाएगी. युवाओं का कहना है कि यह बजट सभी वर्गों के साथ- साथ, बेरोजगार युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है.
बजट ये युवाओं को क्या है उम्मीद
⦁ बजट से प्रदेश के युवाओं को है रोजगार की उम्मीद.
⦁ युवाओं ने की रोजगारपरक योजनाएं बनाने की मांग
⦁ बजट से युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की मांग.
⦁ मध्य प्रदेश में बेरोजगारी है बड़ी समस्या, लाखों युवाओं को है रोजगार की जरूरत.
⦁ सरकार को बजट में शिक्षा की ओर भी ध्यान देने की जरुरत है, ताकि प्रदेश में शिक्षा की बुनियादी खामियों को दूर किया जा सके.
⦁ वित्त मंत्री तरण भनोत 10 जुलाई को विधानसभा में साल 2019-20 का बजट पेश करेंगे.