छिंदवाड़ा। कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस के लिए वोटिंग हुई. पांढुर्णा विधायक सहित सात प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि जिले में 1893 वोटर हैं, जो वोटिंग करेंगे. कांग्रेस के ऑनलाइन ऐप के जरिए यह वोटिंग की जा रही है.
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग
छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सुबह 8 बजे से 4 बजे तक का समय वोटिंग के लिए रखा गया था. जिसमें युवाओं ने आकर अपने वोट का उपयोग किया और ऑनलाइन माध्यम से वोटिंग की.
मोबाइल ऐप के जरिए वोटिंग
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के साथ दो उपाध्यक्ष और विधानसभा स्तर पर 7 महा मंत्रियों के लिए भी वोटिंग जारी है. विधानसभा में युवाओं द्वारा अपने क्षेत्र में बैठकर ही वोटिंग की जा रही है. वोटिंग करने के लिए युवाओं द्वारा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, वह ओटीपी डालने के बाद ही वोटिंग हो पाती है. जहां कांग्रेस युवा बड़े हर्षोल्लास के साथ वोट डालते नजर आए.