छिंदवाड़ा। लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने के लिए मतदाता पूरी तरह तैयार हैं. इस बार छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. वैसे तो वोटिंग के मामले में छिंदवाड़ा पूरे प्रदेश में अव्वल रहता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 79.6 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में 84.4 मतदान दर्ज किया गया था, जोकि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था.
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस क्षेत्र में जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांढुर्ना विधानसभा आते हैं. इस पूरे क्षेत्र के वोटरों की संख्या 15 लाख 12 हजार 379 है, जिसमें महिला-पुरुष का अनुपात 960:1000 है, जबकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं का अनुपात 70:30 है.
वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,62,227 है, जिनमें महिला मतदाता 1,29,387 और पुरुष मतदाता 1,32,834 हैं, जबकि थर्ड जेंडर 6 हैं. छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या 7118 है, जिनमें युवा महिला मतदाता 3380 व पुरुष युवा मतदाता 3738 हैं.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, 1943 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया पर वोट गिरी जैसे कई कार्यक्रम चलाकर वोटरों को जागरूक कर रहे हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें वोट डालने के प्रति सचेत किया जा सके और लोकतंत्र के इस महापर्व में वो भी अपनी भागीदारी निभा सकें.