ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए परेशान ग्रामीण, कलेक्टर से लगाई गुहार - पीएम आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण भटकने को मजबूर हैं. दो साल से परेशान हो रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास पहुंचकर शिकायत की, साथ ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.

Villagers submitted memorandum to the collector
ग्रामीणो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 5:54 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा के पलटवाड़ा ग्राम के लोगों को आज भी पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीण पिछले दो सालों से भटक रहे हैं, लेकिन सरपंच- सचिव उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब थक हार कर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों का आरोप है कि, सरपंच और सचिव के पास वो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पिछले दो साल से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं मिला. ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपील करते हुए कहा कि, उनके पास जो घर थे, वो टूट गए हैं. जिस वजह से उन्हें रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरपंच- सचिव से वो दो साल से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा जिले में भी जनसुनवाई बंद कर दी गई थी. हालांकि आज से जन सुनवाई शुरू कर दी गई है. जहां ग्रामीणों ने आकर अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर से बात की और जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा के पलटवाड़ा ग्राम के लोगों को आज भी पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीण पिछले दो सालों से भटक रहे हैं, लेकिन सरपंच- सचिव उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब थक हार कर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों का आरोप है कि, सरपंच और सचिव के पास वो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पिछले दो साल से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं मिला. ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपील करते हुए कहा कि, उनके पास जो घर थे, वो टूट गए हैं. जिस वजह से उन्हें रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरपंच- सचिव से वो दो साल से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा जिले में भी जनसुनवाई बंद कर दी गई थी. हालांकि आज से जन सुनवाई शुरू कर दी गई है. जहां ग्रामीणों ने आकर अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर से बात की और जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.