नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा तहसील के सालीचौका गांव में दलित महिला के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को जमीन नहीं मिली, कुछ ग्रामीणों ने अपनी जमीन पर दाह संस्कार नहीं करने दिया. जिससे आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने परिजनों को समझाइश देकर दाह संस्कार के लिए भूमि की व्यवस्था की.
गाडरवारा तहसीलदार राजेश शाह ने बताया कि सालीचौका गांव में शवदाह गृह नहीं हैं और इसके लिए सरकारी जमीन भी उपलब्ध नहीं है. पहले ग्रामीण दलितों को अपनी जमीन पर अंतिम संस्कार की इजाजात दे दिया करते थे, लेकिन अब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
⦁ अपनी जमीन पर ग्रामीणों ने नहीं दी दलित महिला के अंतिम संस्कार की इजाजत
⦁ पीड़ित आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
⦁ प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
⦁ नरसिंहपुर के सालीचौका गांव में नहीं है दाह संस्कार के लिए शासकीय भूमि
⦁ नगर पंचायत करेंगी शमशान भूमि का बंदोबस्त
⦁ ग्रामीणों ने अपनी जमीन पर नहीं होने दिया दाह संस्कार
⦁ 24 घण्टें से ज्यादा हो चुके थे शव को रखे हुए