बड़वानी: बड़वानी जिले में भी किसान खाद के लिए सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं. जिले में अब तक 42 फीसदी बोवनी हो चुकी है. किसान खाद के लिए सोसायटी के खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बड़वानी शहर स्थित सोसायटी से 50-50 टन डीएपी व इफ्को की डिमांड भेजी गई थी. इसके बाद 200 बोरी खाद यहां पर आया है. कृषि मंडी व ग्राम तलून के पास केंद्र पर भी डीएपी की खेप आई है. हालांकि इन तीनों स्थानों पर फिलहाल एनपीके खाद का टोटा बना हुआ है.
तीन खाद वितरण केंद्रों पर डीएपी की खेप भेजी
बता दें कि खाद की किल्लत को लेकर किसानों में गुस्सा व्याप्त है. किसानों की नाराजगी के बाद बड़वानी सोसायटी और कृषि मंडी तथा तलून के केंद्र पर डीएपी की खेप पहुंची. तलून के पास केंद्र पर किसानों को एनपीके के स्थान पर डीएपी व अन्य खाद विक्रय की गई तो कृषि मंडी केंद्र में पहुंचने वाले किसानों को सोमवार को विक्रय होने की जानकारी दी गई. ग्राम तलून के केंद्र के क्षेत्र समन्वयक जागृति सावले ने बताया कि केंद्र पर खाद की कोई दिक्कत नहीं है. एनपीके एक दिन पूर्व ही खत्म हुआ है.
- किसानों के खेत के लिए आई यूपी से एक ट्रक नकली खाद, छतरपुर SDM ने आधी रात को पकड़ा
- रायसेन में DAP खाद का महासंकट, सुबह से शाम तक लाइनों में धक्के खा रहे अन्नदाता
विपणन संघ को डीएपी व इफ्को की डिमांड भेजी
बताया जा रहा है कि डीएपी मिलने के बाद वितरण शुरू कर दिया गया है. प्रतिदिन केंद्र पर 100 से अधिक किसान खाद लेने आ रहे है, जिन्हें खाद दिया जा रहा है. सोसायटी प्रबंधक जगदीश मुकाती ने बताया "50-50 टन डीएपी व इफ्को की डिमांड विपणन संघ को भेजी गई है. सोमवार सुबह 10 टन डीएपी प्राप्त हुआ है. इसे किसानों को वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य रासायनिक खाद भी उपलब्ध है."