ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर ग्रामीण - Villagers complained

छिंदवाड़ा के उमरेठ के ग्रामीण पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दरबदर भटकना पड़ता है. कई बार शिकायत करने पर भी ग्रामीणों को समस्या का समाधान नहीं किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है.

Villagers complained
ग्रामीणों ने की शिकायत
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:48 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के उमरेठ में आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. गांव में पानी के स्त्रोत नहीं होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर पानी की तलाश में चलना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस बारे में शिकायत कर चुके है. फिर अभी तक किसी ने सुनवाई नहीं है. जिसके बाद आज फिर कलेक्टर से गुहार लगाने आए है.

ग्रामीणों ने की शिकायत
मूलभूत सुविधा के लिए दरबदर भटक रहे ग्रामीण उमरेठ के ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 और 19 टेकढ़ाना के ग्रामीणों को आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दरबदर भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया लगभग 200 परिवार के लोग रहते हैं. पानी के लिए लाइन तो बिछा दी गई और नल भी लगा दिए गए पर अभी तक उनसे एक बूंद पानी तक नहीं आया.कई बार की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाईग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत में उमरेठ और परासिया में जाकर शिकायत की. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई सालों से वहां शिकायत कर रहे हैं, ना सरपंच ध्यान देते हैं ना वहां के सचिव. जिसके बाद लगभग 50 महिलाएं और पुरुष समेत कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की. कलेक्टर ने जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

छिंदवाड़ा। जिले के उमरेठ में आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. गांव में पानी के स्त्रोत नहीं होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर पानी की तलाश में चलना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस बारे में शिकायत कर चुके है. फिर अभी तक किसी ने सुनवाई नहीं है. जिसके बाद आज फिर कलेक्टर से गुहार लगाने आए है.

ग्रामीणों ने की शिकायत
मूलभूत सुविधा के लिए दरबदर भटक रहे ग्रामीण उमरेठ के ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 और 19 टेकढ़ाना के ग्रामीणों को आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दरबदर भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया लगभग 200 परिवार के लोग रहते हैं. पानी के लिए लाइन तो बिछा दी गई और नल भी लगा दिए गए पर अभी तक उनसे एक बूंद पानी तक नहीं आया.कई बार की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाईग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत में उमरेठ और परासिया में जाकर शिकायत की. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई सालों से वहां शिकायत कर रहे हैं, ना सरपंच ध्यान देते हैं ना वहां के सचिव. जिसके बाद लगभग 50 महिलाएं और पुरुष समेत कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की. कलेक्टर ने जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.