ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: ठेकेदार की लापरवाही से पीने के पानी को तरसे ग्रामीण - Chhindwara mla

गांव में नल जल योजना के तहत नई पाइप लाइन का काम होना है और पाइप गांव में लाकर कई समय से रखे भी गए हैं, लेकिन इस काम को ठेकेदार ने अभी तक काम शुरु ही नहीं किया है. जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

nal jal scheme
नल जल योजना
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:52 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में सरकार की पेयजल के लिए चलाई गई नल जल योजना बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिले में योजना की बुरी स्थिति मुख्य तौर पर सालीवाडा गांव में देखने को मिली है. गांव में योजना का काम के ठेकेदार और गांव के सरपंच सचिव की लापरवाही से बंद होने की कगार पर है.

नल जल योजना
  • नहीं मिलता पीने का पानी

गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से गांव वालों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण गांव में लगे एकमात्र हैंडपंप के भरोसे हैं और कभी-कभी तो उन्हें उससे भी पानी नहीं मिल पाता है. गांव में पानी की किल्लत के चलते पानी भरने को लेकर कई बार ग्रामीणों में आपसी विवाद भी हो जाता है, जिससे लोग इससे खासा परेशान हैं.

काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

  • यह है मामला

जानकारी के अनुसार, गांव में नल जल योजना के तहत नई पाइप लाइन का काम होना है और इसके लिए पाइप गांव में लाकर कई समय से रखे गए हैं, लेकिन इस काम को ठेकेदार ने अभी तक काम शुरु ही नहीं किया है. जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में सरकार की पेयजल के लिए चलाई गई नल जल योजना बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिले में योजना की बुरी स्थिति मुख्य तौर पर सालीवाडा गांव में देखने को मिली है. गांव में योजना का काम के ठेकेदार और गांव के सरपंच सचिव की लापरवाही से बंद होने की कगार पर है.

नल जल योजना
  • नहीं मिलता पीने का पानी

गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से गांव वालों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण गांव में लगे एकमात्र हैंडपंप के भरोसे हैं और कभी-कभी तो उन्हें उससे भी पानी नहीं मिल पाता है. गांव में पानी की किल्लत के चलते पानी भरने को लेकर कई बार ग्रामीणों में आपसी विवाद भी हो जाता है, जिससे लोग इससे खासा परेशान हैं.

काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

  • यह है मामला

जानकारी के अनुसार, गांव में नल जल योजना के तहत नई पाइप लाइन का काम होना है और इसके लिए पाइप गांव में लाकर कई समय से रखे गए हैं, लेकिन इस काम को ठेकेदार ने अभी तक काम शुरु ही नहीं किया है. जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.