छिंदवाड़ा। देश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के किसान सब्जियों के लगातार गिरते दामों से परेशान हैं. प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मंडी में गोभी एक रूपये और टमाटर 2 रुपये किलो में बिक रहे हैं.
सब्जियों के गिरते दाम किसानों के लिए परेशानी और मुसीबत लेकर आया है। लगातार जारी बारिश का अब सीधा फसलों और खेतों में बोई हुई हरी सब्जियों और फसल पर हुआ है।
किसान का कहना है कि 80 हजार की गोभी लगाई थी, लेकिन मुश्किल से उन्हें अब तक 8-9 हजार रूपये ही मिल पा रहा है, और करीब 70 हजार का नुकसान बता रहे हैं. किसानों का मानना है कि फायदा तो बहुत दूर की बात है, उनकी लागत भी नहीं मिल पा रही है.
बेमौसम पानी और बरसात के चलते भी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. किसानों का कहना है कि उन्हें सब्जियों को तोड़ने के लिए मजदूरों को 150 रूपये प्रतिदिन अपने घर से देना पड़ता है, किसानों का मानना है कि मजबूरी है, कुछ नहीं तो फेंकने से अच्छा है कुछ निकल ही जाए.