छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच चलने वाली यात्री बसों में इन दिनों असामाजिक तत्व जंगलों में छिपकर बसों में पथराव कर रहे हैं. जिसके चलते आज सुबह भी नागपुर से लौट रही बस में पथराव हुआ. जिससे ड्राइवर घायल हो गया और एक मासूम बच्चा बाल-बाल बचा.
बसों में हो रहा पथराव
छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच चलने वाली यात्री बसों में सिल्लेवानी के जंगलों में छिपकर कुछ लोग बसों में पथराव करते हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसी ही पथराव की घटनाएं सामने आई थी. जिसको लेकर पुलिस ने जांच अभियान चलाया था. कुछ दिन तक तो मामला शांत रहा. लेकिन आज सुबह फिर नागपुर से लौट रही बस पर पथराव हुआ. जिससे बस के सामने का कांच टूटा और ड्राइवर घायल हो गया. बस ड्राइवर की पीछे की सीट में ही 2 महीने के मासूम बच्चे को लेकर एक महिला बैठी थी. गनीमत रही कि बच्चे को चोट नहीं लगी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद ड्राइवर ने बस को सौसर थाने में खड़ा किया और मामले की शिकायत की पुलिस अब अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है कि आखिर घटना के पीछे किसका हाथ है और क्या उद्देश्य है.