छिंदवाड़ा। फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग कनेक्शन को लेकर राज्यसभा में जया बच्चन के बयान के बाद रवि किशन के पक्ष में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उतर आए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जया बच्चन ने राज्यसभा में डायलॉगबाजी की है. अन्न उत्सव के कार्यक्रम में छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सभी की सोच अलग अलग होती है. फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरीके से ड्रग की महामारी फैली है. इससे काफी नुकसान है और उसी हकीकत को बीजेपी सांसद रवि किशन ने सदन में बताया था. लेकिन राज्यसभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने जिस प्रकार की डायलॉगबाजी की है इसमें उनकी अपनी सोच है. केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि फिलहाल ड्रग को लेकर एक जो नया मोड़ आया है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि ड्रग कितना खतरनाक है देश के लिए और सभी के लिए जो चिंता का विषय है.
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी काफी नजदीक से मायानगरी को देखा है इसलिए वह अपने अनुभव के आधार पर माया नगरी में ड्रग कनेक्शन की बात कर रहे हैं. वहीं जया बच्चन जी के अपने निजी विचार हैं लेकिन ड्रग का जो कनेक्शन निकला अपने आप प्रमाणित करता है.
ड्रग कनेक्शन का मामला संसद में गूंजा
अभिनेता सुशांत राजपूत मर्डर केस से शुरू हुए कथित ड्रग कनेक्शन का मामला संसद में भी जोर शोर से गूंजा. संसद में जब समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड को ड्रग से जोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस बात पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने भी पलटवार किया है.
कंगना ने टवीट से जया पर साधा निशाना
बॉलीवुड में ड्रग्स के सेवन के मुद्दे पर जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में तीखी टिप्पणी की. उन्होंने बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान का जिक्र करते हुए टिप्पणी की. अब कंगना रनौत भी इस बयानबाजी में शामिल हो गई हैं. कंगना ने टवीट कर कहा, 'अगर अभिषेक ने बदमाशी और उत्पीड़न की लगातार शिकायत की होती और एक दिन फांसी पर लटके मिलते तब भी क्या आप ऐसा ही बोलतीं ?'
जया का ड्रग्स को लेकर रवि किशन पर वार
राज्यसभा में अभिनेत्री जया बच्चन ने बिना नाम लिए बिना बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसी फिल्म उद्योग में आकर अपना नाम बनाते हैं, पैसा कमाते हैं और फिर उसे बदनाम भी करते हैं. जया बच्चन के वक्तव्य के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा मुझे उम्मीद थी कि मैंने जो कहा जया जी उसका समर्थन करेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है, लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म उद्योग को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं. इस बात को वह भी जानती है.