ETV Bharat / state

बाघ ने किया बैल का शिकार, लोगों में दहशत

छिंदवाड़ा के सीतापर गोह में एक बाघ ने किसान के खेत में बंधे बैल का शिकार कर लिया. जिसके बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है.

बाघ ने किया बैल का शिकार
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:41 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के डुंगरिया गांव के सीतापर गोह में खेत में बंधे बैल का शिकार बाघ ने किया. जिसके बाद जब घरवालों ने देखा, तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना का पंचनामा तैयार कर बाघ के पद मार्क लिए स्क्रैच का निशान लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाघ ने किया बैल का शिकार

बता दें कि चौरई जनपद के डुंगरिया गांव के सीतापर गोह में किसान मनीराम वर्मा के खेत में बंधे बैल का रात में बाघ ने शिकार कर लिया. जिसके पद चिन्ह मौके पर मिले. घटना की जानकारी मनीराम के बेटे को सुबह खेत पर पहुंचने पर मिली. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को बताया. इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है, क्योंकि यह क्षेत्र में पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और बाघ की लोकेशन भी आसपास की ही बताई जा रही है.

छिंदवाड़ा। जिले के डुंगरिया गांव के सीतापर गोह में खेत में बंधे बैल का शिकार बाघ ने किया. जिसके बाद जब घरवालों ने देखा, तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना का पंचनामा तैयार कर बाघ के पद मार्क लिए स्क्रैच का निशान लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाघ ने किया बैल का शिकार

बता दें कि चौरई जनपद के डुंगरिया गांव के सीतापर गोह में किसान मनीराम वर्मा के खेत में बंधे बैल का रात में बाघ ने शिकार कर लिया. जिसके पद चिन्ह मौके पर मिले. घटना की जानकारी मनीराम के बेटे को सुबह खेत पर पहुंचने पर मिली. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को बताया. इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है, क्योंकि यह क्षेत्र में पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और बाघ की लोकेशन भी आसपास की ही बताई जा रही है.

Intro:चौरई नगर के समीप ग्राम डुंगरिया के सीतापर गोह में खेत मे बंधे बैल का बाघ ने किया शिकारBody:चौरई जनपद के ग्राम डुंगरिया के सीतापर गोह पर किसान मनीराम वर्मा के खेत मे बंधे बैल का शिकार बाघ ने किया । बाघ के शिकार लगभग रात के 3 से 4 बजे के बीच किया जिसके पद चिन्ह के निसान मोके पर मिले । घटना की जानकारी मनीराम के पुत्र राजाराम जब सुबह खेत पहुँचा तो बैल को घायल अवस्था मे मरा देख लगी जिसकी सूचना उसने अपने घर के साथ वन विभाग को दी जिससे घटना स्थल पर लोग इकठ्ठे होने लगे । सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची जहाँ उन्होंने घटना का पंचनामा तैयार कर बाघ के पद मार्क लिए स्क्रेच के निशान लेकर आगे करवाही की ।

इस घटना से पूरे गांव एवेम नगर में भय का माहौल है क्योंकि यह क्षेत्र में पहली घटना नही है इसके पूर्व में भी घटनाएं हो चुकी है और बाघ की लोकेशन भी आस पास ही बता रही है Conclusion:byte 2 राजाराम वर्मा बैल मालिक
lion visual 1 बैल के है
lion visual 2 बाघ के पद मार्क
byte 1 नवीन वर्मा नाकेदार
Last Updated : Nov 23, 2019, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.