छिंदवाड़ा। पूरे देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. मध्यप्रदेश में भी लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक वीडियो जारी कर छिंदवाड़ा जिले की जनता को कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षित रहने की अपील की है, साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी बात कही है.
पूर्व सीएम ने कहा है कि, हमारा छिंदवाड़ा हमेशा से ही भाईचारे और विकास की पहचान रखता है. हमने हमेशा चुनौतियों से लड़कर जीता है, लेकिन इस बार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते पूर्व सीएम कमलनाथ ने चिंता जताई है, साथ ही कहा है कि, उनकी शासन प्रशासन से हमेशा चर्चा हो रही है कि, आम जनता तक जरुरत का हर सामान पहुंचे.
लॉक डाउन में राहत भी मिले तो सावधानी बरते
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, अगर लॉकडाउन से रियायत मिलें तो भी बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, अतिआवश्यक होने पर सावधानी के साथ मास्क लगाकर ही घरों से निकलें. हम इस महामारी से जंग जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं. जल्द ही इस महामारी को परास्त कर देंगे और देश करोना मुक्त हो जाएगा.