छिंदवाड़ा: गुरैया रोड स्थित थोक सब्जी मंडी का समय लॉकडाउन के चलते सुबह 9 से 12 बजे तक रखा गया है. जिसके बाद मंडी खुलते ही हालत बिगड़ गये. फुटकर विक्रेताओं के मंडी में प्रवेश बढ़ने के कारण एक बार पुलिस को बंद करना पड़ा था. आज सब्जी मार्केट में थोड़ा सा नियंत्रण दिखा. वहीं अभी भी लोग पर्याप्त दूरी नहीं बना पा रहे हैं.
सब्जी मंडी के अध्यक्ष का कहना है कि थोक व्यापारी और किसानों के लिए पास जारी करना चाहिए. साथ ही उपज मंडी के सचिव ने बताया कि लगातार मंडी में व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है. मंडी में आने वाले लोग उचित दूरी पर खड़े रहे. इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. आगामी समय तक कड़ाई से पालन शुरू हो जाएगा. साथ ही लोगों को जो रोजमर्रा की चीजें घर पर सब्जियां उपलब्ध करा दी जा रही हैं. लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही कि किस प्रकार वहां एक पर्याप्त दूरी रखें और मास्क और साबुन से हाथ धोए.