छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में दो बड़ी लापरवाही सामने आई है. पहली तो मध्यान भोजन खाने से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो गए. वहीं दूसरी और अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के लिए एक ही बेड पर चार बच्चों को एक साथ सुलाया.
छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा क्षेत्र के खजरिअंतु में मध्यान भोजन खाने से बच्चे बीमार हो गए. घर पहुंचने के बाद जब अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं अस्पताल में भी सुविधाओं के नाम पर टोटा पड़ा है. जबकि परासिया क्षेत्र में लगातार फूड पॉइजनिंग के चलते आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं.
बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक ही बेड पर चार बच्चों को सुला दिया है. वहीं जब इस बारे में बीएमओ से जबाव मांगा गया तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए. लिहाजा कहा जा सकता है कि विकास के दावे करने वाले मुख्यमंत्री के गृह जिले में एक ही घटना में दो प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली.